मिशन समाधान के तहत औरैया में 67 अजीतमल में 41 तथा बिधूना में 134 मामलों का निस्तारण

8

औरैया 10 अक्टूबर 24-मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंचर भूमि , नाली/कूल, चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसील औरैया क्षेत्र के ग्राम बैसुधरा में 10 वर्ष से 12 वर्ष पुराने 07 मामले, सेहुद में 01, जमुहा में 02, कस्बा खानपुर मुस्त में 06, कस्बा खानपुर अहितमाली में 02, नियामतपुर बैहारी में 07 वर्ष से 14 वर्ष पुराने 08 मामले, जैतापुर में 03 वर्ष से 15 वर्ष पुराने 20 मामले, मिर्जापुर बैरमशाह में 10 वर्ष से 35 वर्ष पुराने 03 मामले, उसरारी में 04 वर्ष से 15 वर्ष के पुराने 08 मामले एवं बरौआ में 03 वर्ष से 17 वर्ष पुराने 10 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, नाली/कूल, तालाब, खेल का मैदान व बंजर भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में  तहसील अजीतमल के  ग्राम अकबरपुर में 05 वर्ष से 10 वर्ष पुराने 13 मामले, सेंगनपुर में 01 वर्ष से 20 वर्ष पुराने 07 मामले, साफर में 01 वर्ष पुराने 11 मामले एवं जगन्नाथपुर  में 03 माह से 01 वर्ष पुराने 10 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड, चकमार्ग, तालाब, पट्टा , पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को चिन्हांकन/सीमांकन कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसील बिधूना के ग्राम पलिया में 11, शिवपुर में 22, पुर्वा बले में 11, ओतों में 08, तिलकपुर में 11, धमारा में 10, रमनगरिया में 07, गोपियापुर में 10, चंदौला में 09, मुशदपुर में 10, नगलाहिरमी में 11 एवं भैसौल में 28 वर्ष पुराने आवासीय पट्टों सहित 14 मामले को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने  आवासीय पट्टों, चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि, नाली/कूल, बंजर भूमि आदि को चिन्हित/पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें