औरैया 31 मई 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला सड़क सुरक्षा की आयोजित बैठक में यातायात नियमों को अनदेखी के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने/कम करने के लिए किए जाने वाले जागरूकता संबंधी अन्य कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि आमजन में जागरूकता लाने के लिए विद्यालयों आदि अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक आदि के कार्यक्रम आयोजित कर आम जन में यातायात नियमों के प्रति बरती जाने वाली सावधानियों का संदेश पहुंचाएं तथा दुर्घटना बहुल्य स्थलों पर साइन बोर्ड आदि लगवाए जाएं तथा अन्य आवश्यक उपाय भी सुनिश्चित कराये।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध कट को बंद कराये तथा सकरी पुलिया/ पुल पर संकेतांक बोर्ड लिखकर लगाया जाए साथ ही आवश्यकतानुरूप गति अवरोधक बनाए जाए तथा सड़क के किनारे की झाड़ियां को काटा जाए जिससे दृष्टिता बड़े इसके साथ-साथ यातायात नियमों यथा गलत साइट पर चलना, बिना हेलमेट चलना, क्षमता से अधिक सवारी बैठना बिना लाइसेंस तथा निर्धारित गति से अधिक तेज नियमों के उल्लंघन पर नियमानुसार चालान आदि की कार्यवाहीं किए जाने तथा समय-समय पर वाहनों की फिटनेस, पंजीकरण एवं चालकों के स्वास्थ्य परीक्षण के कार्य भी कराए जाएं जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अभी दुर्घटना के पश्चात प्रायः दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की उपचार के सुविधा के लिए सहयोगी तमाम उलझनों की दृष्टिगत रखते हुए नहीं मिलते हैं जिससे उन्हें उपचार नहीं मिलता और उनकी मृत्यु हो जाती है इसके लिए आमजन को यह अवगत कराये की दुर्घटना के पश्चात दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को उपचार हेतु चिकित्सालय में पहुंचाने/ सूचना पहुंचाने वाले को सरकार द्वारा पुरस्कृत किए जाने का कार्य किया जाता है इसलिए दुर्घटनाग्रस्त व्यक्त की यथा आवश्यक सहायता करें जिससे उसकी जान बचाई जा सके और अच्छे कार्य के लिए आपको पुन्न तो प्राप्त होगा ही नियमानुसार पुरस्कृत भी किया जा सकता है।
बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि०रा०) /जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी /प्रभारी अधिकारी कार्मिक अनिल कुमार सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।