औरैया 26 सितम्बर 24-मिशन समाधान के तहत तहसीलों द्वारा गठित राजस्व व पुलिस की टीमों द्वारा पुराने एवं सरकारी भूमि, खाद के गड्ढे , चकरोड, बंचर भूमि , नाली/कूल, चकमार्ग आदि के सरकारी भूमि से अवैध कब्जे हटवाने तथा ग्रामीणों के आपसी विवादों को नपती कराते हुए नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में तहसील अजीतमल के ग्राम सराय अजीतमल में 11, पूठा में 10, नवादा ज्वाला प्रसाद में 12 एवं रोशंगपुर में 14 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व एवं पुलिस ने चकरोड , चकमार्ग, तालाब , पट्टा , पानी निकासी व बंजर भूमि आदि को चिन्हांकन /सीमांकन कर कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी भूमि विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसील औरैया क्षेत्र के ग्राम सिखौला में 12, भासौन में 12, महाराजपुर बहादुर सिंह में 13, सींगनपुर में 07 एवं परवाहा में 05 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, चकरोड, नाली/कूल व संक्रमणीय भूमि आदि की पैमाइश कर निशान देही कराते हुए अवैध कब्जा हटवाया गया। इसके साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।
इस दौरान तहसील बिधूना क्षेत्र के ग्राम हरदू में 11, एरवाकुइली में 12, पुर्वा लछीराम में 10, भैसोडी में 13, गुनौली में 10 एवं मानीकोठी में 07 मामलों को मिशन समाधान के अन्तर्गत राजस्व व पुलिस ने चकमार्ग, चकरोड, बंजर भूमि , पटटे की भूमि, नाली/कूल, बंजर भूमि आदि को चिन्हित /पैमाइश कराते हुए कब्जा मुक्त कराने के साथ-साथ आपसी विवादित मामलों का भी निस्तारण किया गया।