रोजगार मेले का आयोजन प्रत्येक विकासखंड में-जाने तिथियां 

46

औरैया 06 फरवरी 24-मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अंतर्गत जनपद के प्रत्येक विकासखंडों में रोजगार मेला का आयोजन उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया जाना है। उन्होंने बताया कि दिनांक 12 फरवरी को विकासखंड अजीतमल के राजकीय आईटीआई परिसर अजीतमल, दिनांक 13 फरवरी को विकासखंड औरैया के विकासखंड परिसर औरैया में, दिनांक 15 फरवरी को विकासखंड भाग्यनगर के विकासखंड परिसर भाग्यनगर में, दिनांक 16 फरवरी को विकासखंड अछल्दा के विकासखंड परिसर अछल्दा में, दिनांक 17 फरवरी को विकासखंड सहार के विकासखंड परिसर सहार में, दिनांक 19 फरवरी को विकासखंड बिधूना के राजकीय आईटीआई परिसर बिधूना में एवं 20 फरवरी को विकासखंड एरवाकटरा के विकासखंड परिसर एरवाकटरा में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उपरोक्त रोजगार मेलों का आयोजन कराने हेतु संबंधित विभाग/संस्थानों को निर्देशित किया है कि उक्त रोजगार मेलों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें