औरैया 31 मई 24-जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना हेतु नवीन गल्ला मंडी में की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं जिससे किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो और न ही मतगणना के दौरान कोई भी व्यक्ति मतगणना पर प्रश्न चिन्ह लगा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए सीसीटीवी कैमरा, वीडियो ग्राफी तथा चक्रवार गणना की जानकारी दिए जाने हेतु साउंड सिस्टम सही व पर्याप्त मात्रा में रखे जाएं और सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्धारित मानक के अनुरूप सुरक्षा कर्मियों की स्थलवार ड्यूटी निर्धारित की जाए जिससे किसी को अनाधिकृत रूप से मतगणना परिसर में प्रवेश करने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी स्तर पर किसी के द्वारा बरती गई लापरवाही/शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम परिसर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों का संचालन नियमित रूप से होना चाहिए जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनकी जांच की जा सके और सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम से यह नजर रखी जाए कि प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति प्रवेश न करें जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर किसी प्रकार की कोई अंगुली उठाएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य अति महत्वपूर्ण है इसमें पूरी सतर्कता सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सहित संबंधित अधिकारी व सुरक्षाकर्मी आदि उपस्थित रहें।