लोकसभा निर्वाचन 2024-चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी के लिए उड़नदस्तों का होगा गठन-अधिसूचना के बाद शुरू करेगा धरपकड़ 

45

औरैया 15 मार्च 2024- अपर जिला मजिस्ट्रेट (वि./रा.) / उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न कार्यों हेतु तैनात उड़नदस्ता/निगरानी टीम के अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की घोषणा की तिथि से कार्य करेगी और मतदान समाप्ति तक कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि उड़नेदस्ते की प्रत्येक टीम के साथ एक वरिष्ठ कार्यकारी मजिस्ट्रेट 1 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, 1 वीडियोग्राफर एवं अन्य 3-4 पुलिस सशस्त्र पुलिस कार्मिक होंगे। नगदी का सामान इत्यादि की जब्ती के लिए उड़नदस्ता मोबाइल फोन 1 वीडियो कैमरा और अपेक्षित पंचनामा दस्तावेज रखेगें।  उड़नदस्ता टीम चेक पोस्ट बनायेगी और अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर निगरानी रखेगी, जाँच की समस्त प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। उड़नदस्ता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों और सम्बद्ध शिकायतों के सभी प्रकरणों पर कार्यवाही डराने धमकाने, असामाजिक तत्वों, मदिरा, हथियार एवं गोला बारूद तथा निर्वाचकों को रिश्वत देने के प्रयोगार्थ भारी मात्रा में नकदी को लाने-ले जाने आदि की सभी शिकायतों पर कार्यवाही करना उड़नदस्ते को सामान या वाहन की जॉच करते समय विनम्र, मर्यादित एवं शिष्ट होना होगा। महिला के पर्स की जाँच तब तक न की जाये जब तक वहाँ पर कोई महिला अधिकारी न हो। जाँच के दौरान यदि अभ्यर्थी, उसके एजेंट या पार्टी कार्यकर्ता को ले जाने वाले किसी वाहन में रू0 50,000/- से अधिक की नकदी पाई जाती है या वाहन में पोस्टर या निर्वाचन सामग्री या कोई ड्रग्स, शराब, हथियार अथवा रू० 10,000/- के मूल्य से अधिक की ऐसी उपहार वस्तुए ले जाई जा रही है. जिनका इस्तेमाल निर्वाचकों को प्रलोभन दिए जाने के लिए किए जाने की सम्भावना हो या वाहन में कोई अन्य गैर कानूनी वस्तुएं पाई जाती है तो वे जब्त किये जाने की शर्त के अधीन होगी। जिस व्यक्ति से नकदी वस्तु जब्त की गई है उस व्यक्ति को रसीद निर्धारित प्रारूप पर की जायेगी।
उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता द्वारा अनुलग्नक ख-8 पर प्रतिदिन नकदी/अन्य मदों संबंधी शिकायतों पर दैनिक क्रियाकलाप की रिपोर्ट तैयार की जायेगी और अनुलग्नक ख-9 पर प्रतिदिन आदर्श आचार संहिता (एम.सी.सी.) संबंधी शिकायतों पर उड़नदस्ते की दैनिक कियाकलाप संबंधी रिपोर्ट तैयार करेंगे और एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करायेंगे। C-vigil App के माध्यम से आम नागरिक शिकायत कर सकता है. जो डी०सी०सी० लॉगिन पर प्रदर्शित होगी डी०सी०सी द्वारा 5 मिनट के अन्दर FST टीम को ऑनलाइन प्रेषित करेगी और (FST) टीम उस शिकायत को ऐप के माध्यम से स्वीकार करेगी और 15 मिनट के अन्दर उस स्थान पर पहुँच कर 30 मिनट के अन्दर शिकायत का निस्तारण किया जायेगा और निस्तारण रिपोर्ट मय फोटो/वीडियो/अन्य साक्ष्य रिपोर्ट के साथ रिटर्निंग अधिकारी (RO) / सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) को भेजेंगे। जिस पर रिटर्निंग अधिकारी (RO) / सहायक रिटर्निंग अधिकारी (ARO) द्वारा निर्धारित 50 मिनट के अन्दर अन्तिम निस्तारण किया जायेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें