औरैया 27 दिसंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि पूर्व में की गई कार्रवाई के उपरांत भी कार्य में सुधार न करते हुए खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देश दिए कि अवर अभियंता के.के. राठौर चपटा, अजय कुमार श्रीवास्तव भगौतीपुर तथा दीपक कुमार राम देवरपुर को हटाए जाने हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा जाए तथा अवर अभियंता शिवदत्त अयाना एवं सतीश कुमार जायसवाल कंचौसी को कार्य में प्रगति न लाने पर कारण बताओं नोटिस दिया जाए।
जिलाधिकारी में समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली,आरसी का मिलान तथा टर्न अप काम है उसे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए तथा बिलिंग प्रतिशत व्यावसायिक के अनुरूप सही किए जाने को कहा। उन्होंने विद्युत संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई व उसके अनुरूप दर्ज एफआईआर की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यदि बिल रीडर द्वारा बिलिंग गलत की जा रही है तो उसकी जांच कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने समीक्षा के दौरान बिल जमा न करने पर संबंधित अवर अभियंता द्वारा काटे गए कनेक्शनों की बारी-बारी से जानकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि राजस्व वसूली शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि 413 ग्रामों में केबल आदि का कार्य किया जाना निर्धारित है जिसमें पूर्ण किए गए कार्यों से संबंधित ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं जिससे कराये गये कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी में समीक्षा के दौरान लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली,आरसी का मिलान तथा टर्न अप काम है उसे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए तथा बिलिंग प्रतिशत व्यावसायिक के अनुरूप सही किए जाने को कहा। उन्होंने विद्युत संबंधी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारित करने को कहा। उन्होंने इस अवसर पर विजिलेंस टीम द्वारा की गई कार्रवाई व उसके अनुरूप दर्ज एफआईआर की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यदि बिल रीडर द्वारा बिलिंग गलत की जा रही है तो उसकी जांच कर उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए जिससे उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो। उन्होंने समीक्षा के दौरान बिल जमा न करने पर संबंधित अवर अभियंता द्वारा काटे गए कनेक्शनों की बारी-बारी से जानकारी से प्राप्त की और निर्देश दिए कि राजस्व वसूली शत प्रतिशत पूर्ण की जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि 413 ग्रामों में केबल आदि का कार्य किया जाना निर्धारित है जिसमें पूर्ण किए गए कार्यों से संबंधित ग्रामों की सूची उपलब्ध कराएं जिससे कराये गये कार्यों का सत्यापन कराया जा सके। बैठक में अधिशासी अभियंता सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।