औरैया 31 जनवरी 24-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी औरैया अनिल कुमार एवं खंड शिक्षा अधिकारी सहार के कुशल निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय मधवापुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय सूखमपुर एवं समस्त स्टाफ के सहयोग एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीपप्रज्वलन कर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक/साहित्यिक/खेलकूद कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि शिक्षा मनुष्य के भीतर अच्छे विचारों का निर्माण करती है, मनुष्य के जीवन का मार्ग प्रशस्त करती है। बेहतर समाज के निर्माण में सुशिक्षित नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। इंसानों में सोचने की शक्ति होती है इसलिए वो सभी प्राणियों में श्रेष्ठ है लेकिन अशिक्षित मनुष्य की सोच पशु के समान होती है। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को पारितोषिक सील्ड,मेडल व मिष्ठान वितरित किए गए। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष, माता समूह की सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।