शीतलहर-बचाव के लिए गाइड लाइन जारी

3

औरैया 13 दिसम्बर 23-अपर जिलाधिकारी (वि/रा) महेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण औरैया ने शीतलहर से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों के सम्बन्ध में गाइड लाइन जारी की है। कोयले की अंगीठी, मिट्टी तेल का चूल्हा और हीटर आदि के प्रयोग में सावधानी बरतनी चाहिए। कमरे में शुद्ध हवा का आवागमन और वायु संचार बनाए रखें, ताकि कमरे में जहरीला धुआं एकत्रित न हो। घर में अलाव का सामान न हो तो अत्यधिक ठंड के दिनों में सार्वजनिक स्थानों पर जल रहे अलाव से सर्दी से छुटकारा पा सकते। कई स्तरों वाले गर्म कपड़े जैसे- ऊनी कपड़े, स्वेटर, टोपी, मफलर इत्यादि का प्रयोग आपको शीतदंश से बचा सकते है। अत्यधिक ठंड और कोहरा पड़ने पर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को जितना हो सके घर के अंदर रखें। शरीर में ऊष्मा के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पोषक आहार एवं गर्म पेय पदार्थों का सेवन करें। हाइपोथर्मिया के लक्षणों जैसे-असामान्य शरीर का तापमान, भ्रम या स्मृति हानि, बेहोशी, विचलन, असीमित ठिठुरना, सुस्ती, थकान, तुतलाना, थकावट इत्यादि की स्थिति उत्पन्न होने पर अपने नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें