औरैया 04 जनवरी 25-जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने तहसील अजीतमल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनते हुए उनसे आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्थलीय जांच कर दोनों पक्षों को सुनते हुए निष्पक्ष होकर मामलों का निस्तारण कराए जिससे किसी भी फरियादी को एक ही शिकायत/समस्या के लिए बार-बार परेशान न होना पड़े। जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में साप्ताहिक बंदी दिवस शुक्रवार को भी दुकान खोलने की प्राप्त शिकायत पर श्रम परिवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया कि बंदी दिवस का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दुकानों/संस्थानों में बंदी कराए।
श्री कृष्ण मुरारी गुप्ता निवासी लक्ष्मी नगर ब्लॉक रोड अजीतमल ने अवगत कराया है कि नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल द्वारा विकासखंड कार्यालय के आगे मा0 उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार निर्धारित स्थान के अन्यत्र कूड़ा डाला जा रहा है इसके लिए प्रार्थी कई बार पत्राचार भी कर चुका है परंतु कूड़ा निरंतर वहीं डाला जा रहा है जिससे अन्य लोग भी वही कूड़ा डालते हैं जिससे प्लास्टिक गंदगी आदि प्रार्थी के दरवाजे तक फैलती है कृपया निर्धारित स्थान पर कूड़ा डलवाने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि अधिशाषी अधिकारी से मा0 उच्च न्यायालय का अक्षरशः अनुपालन कराये एवं सात दिन में आख्या भी उपलब्ध कराए। हरविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह निवासी धनऊपुर ने अवगत कराया है कि प्रार्थी का खतौनी में हरविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह की जगह हर गोविंद सिंह पुत्र निर्भय सिंह गलत नाम अंकित हो गया है कृपया मेरा नाम हरविंद सिंह कराते हुए सही करने का कष्ट करें जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी अजीतमल को निर्देश दिए कि जांच कर नाम सही कराए। जगजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी सेंगनपुटठा ने अवगत कराया है कि प्रार्थी के द्वारा जन सूचना अधिकारी /खंड विकास अधिकारी अजीतमल से जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के माध्यम से ग्राम पंचायत सेंगनपुटठा में आवास, सुलभ शौचालय, मनरेगा के कार्यों की सूचीबद्ध सूचना मांगी थी जिस पर फोन नंबर 8439394830 से फोन आया कि अगर सूचना मांगी तो तुम्हारे ऊपर मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा जिससे प्रार्थी भयभीत है कृपया प्रार्थी के प्रार्थना पत्र की जांच करते हुए कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी अजीतमल को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त मामलों का संज्ञान लेते हुए संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने से संबंधित मामलों का मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर शिकायतों का निष्पक्षता के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर 192 विभिन्न मामलों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 20 आवेदन पत्रों का त्वरित निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनाकिया, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश सिंह, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी, नायब तहसीलदार सहित संबंधित अधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहे।