संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सुनी समस्याएं-दिए निदान   

16

औरैया 20 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने बिधूना तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं से संबंधित आवेदन लेकर आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए उसके परीक्षण उपरांत नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे फरियादी को पुनः उसी समस्या के लिए परेशान न होना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवेदक को निस्तारण की कार्यवाही से अवगत भी करायें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप समस्याओं से आमजन को निजात मिले इसके लिए किसी भी स्तर पर शिथिलता/लापरवाही न बरती जाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील बिधूना में कुल 94 फरियादियों ने आवेदन प्रस्तुत किए जिसमें से मौके पर 13 आवेदनों का निस्तारण नियमानुसार किया गया। प्रार्थी जगन्नाथ पुत्र घासीराम निवासी मानिकपुर ने अपने शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि लाल सिंह पुत्र महेंद्र सिंह द्वारा नौनिकपुर गाटा संख्या 78 की रास्ता पर पक्का निर्माण करके रास्ता अवरोध किया जा रहा है। कृपया इसे रुकवाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बिधूना को निर्देश दिए कि स्थलीय परीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए यदि अतिक्रमण है तो उसे तत्काल हटवाया जाए। प्रार्थी उदय प्रताप सिंह पुत्र रामदास निवासी मुर्चा मुसाह ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि चकमार्ग संख्या 392 को ग्राम प्रधान सुनील कुमार यादव ने जेसीबी लगाकर तोड़ डाला है और वहीं पर नाला खोद दिया गया है जिसको ग्राम वासियों द्वारा रोके जाने पर प्रधान द्वारा देख लेने की धमकी दी गई है और आवागमन के लिए ग्राम वासियों को परेशानी होती है कृपया चकमार्ग खुलवाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बिधूना को निर्देश दिए कि स्थलीय जांच करते हुए यदि अतिक्रमण है तो हटवाना सुनिश्चित करें। प्रार्थी जागेश्वर दयाल पुत्र श्री बलवीर सिंह निवासी पुर्वा बगिया ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र में अवगत कराया है कि अमर सिंह व महेश चंद्र पुत्र देवीदीन निवासी पुर्वा बगिया ने प्रार्थी द्वारा अपने भूभाग पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोका जा रहा है जबकि प्रार्थी और विपक्षी 1/2,1/2  भाग के भूस्वामी है और विपक्षीगण ने अपने भूभाग पर मकान बना रखा है और प्रार्थी को मकान बनाने से जबरियन  रोका जा रहा है कृपया प्रार्थी को निर्माण कार्य करने के लिए विपक्षी द्वारा अवैध रूप से की जा रही कार्रवाई को रोका जाए जिससे प्रार्थी अपना मकान बनवा सके। जिलाधिकारी ने तहसीलदार बिधूना को निर्देश दिए कि मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए समस्या का निस्तारण करवाया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग से संबंधित समस्याओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण की कार्यवाही नियमानुसार करना सुनिश्चित करें जिससे आवेदकों को समस्याओं से निजात मिल सके। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकार बिधूना, तहसीलदार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें