सड़क सुरक्षा सप्ताह-टोल प्लाजा पर संपन्न हुआ नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 

22
औरैया 21 दिसंबर 23-औरैया में अनन्तराम टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में RTO औरैया, टोल प्लाजा मैनेजर सहित डॉक्टरों की टीम की मौजूदगी में वाहन चालको का नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जनपद में सड़क सुरक्षा सप्ताह के क्रम में लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है। अनन्तराम टोल प्लाजा के मैनेजर सत्यवीर यादव ने बताया कि पिछली वर्ष चलती गाड़ी में चालक को हार्ट अटैक पड़ने से घटना घटी थी, ऐसी पुनरावृत्ति न इसको ध्यान में रखकर समय-समय पर नेत्र व स्वास्थ्य परीक्षण के लिये भी कैम्प का हर दूसरे या तीसरे माह में आयोजन होता रहता है।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जनपद में दिनांक 15 दिसंबर 2023 से दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को ऐसे वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, अधोस्ताक्षरी कार्यालय में यात्री वाहन के रूप में पंजीकृत हैं जबकि वाहन का उपयोग माल वाहन के रूप में किया जा रहा है। प्रवर्तन कार्य में के दौरान ऐसे 10 वाहन पाए गए जिनके द्वारा माल ढोया जा रहा था ऐसे समस्त वाहनों के विरुद्ध चालान विरुद्ध की कार्यवाही की गई एवं सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतर्गत आज अनंतराम टोल प्लाजा पर व्यावसायिक वाहन के चालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें काफी वाहन चालकों द्वारा अपनी आंखों की जांच कराई गई उक्त अभियान एवं कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एवं यात्री मालकर अधिकारी तथा प्रवर्तन स्टाफ आदि मौजूद रहा

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें