सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश 

33

औरैया 11 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने हेतु किये जा रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि सभी संबंधित अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कार्यों को सुनिश्चित कराये जिससे समय-समय पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रवर्तन कार्य करते हुए समय सीमा के बाद के वाहनों का परीक्षण कर उनके संचालन पर रोक लगाई जाए तथा अनफिट वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार  कार्रवाई करें। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि वह दुर्घटना बाहुल्य स्थलों पर संकेतांक बोर्ड स्थापित कराये तथा गड्ढा मुक्ति व रोड के किनारे पर स्थित झाड़ियां आदि को भी साफ कराये जिससे दर्शिता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विद्यालयों में अभियान चलाकर निरीक्षण करें कि अधिकृत वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को लाया/ले जाया न जाए तथा वाहन चालक ड्रेस में उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चालक का लाइसेंस अधिकृत है और वह किसी भी नशा का आदि न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विद्यालयों में जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाए जिसकी निर्धारित समय में बैठक आयोजित हो और वह समय-समय पर वाहनों आदि की जांच कर कार्रवाई भी कराएं/करें और आयोजित होने वाली बैठकों की समीक्षा जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की आयोजित बैठक में विभागाध्यक्ष द्वारा उपलब्ध/अवगत कराई जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी संबंधित वरीयता से संज्ञान लेते हुए कार्य करें जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग (NHAI)पर अवैध कटों को बंद करने तथा वाहनों की गति को जांचने के लिए कैमरों/ यंत्रों को लगाया जाएं जिससे अधिक तेज चलने वाले वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी संबंधितों से यह भी कहा कि वह स्वयं भी देखें और विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी अवगत कराये कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पहले अपने नाबालिक बेटा, बेटी को वाहन न चलाने दे। उन्होंने कहा कि यातायात में बाधा बनने वाले हथठेला आदि के लिए वेंडिंग जोन निर्धारित करने के लिए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को शीघ्रता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें