औरैया 08 दिसम्बर 24-पल्स पोलियो महाअभियान बूथ दिवस का शुभारम्भ मा. विधायक सदर गुड़िया कठेरिया के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व बच्चों का दवा पिलाकर किया गया। जनपद स्तरीय उक्त उद्घाटन/शुभारम्भ कार्यक्रम में मा, राधव मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष दिबियापुर, डा. सुनील कुमार वर्मा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा. शिशिर पुरी, अ.मु.चि.अ. एवं डा. राकेश सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी औरैया के द्वारा भी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गयी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार ने अवगत कराया गया कि पोलियो खुराक पिलाने हेतु जनपद में कुल 824 बूथ तथा 41 ट्रान्जिट टीमें 18 मोबाइल टीमें भी लगायी गयी है। जनपद में उक्त अभियान के अन्तर्गत 0-5 वर्ष के कुल 255057 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम हाउस टू हाउस के दौरान 261350 लक्षित घरों का भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। अभियान शुभारम्भ से पहले शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी है एवं बच्चों को पोलियो के खुराक पिलाने हेतु जागरूक किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राकेश सिंह ने बताया कि अभियान के दूसरे दिन से लेकर पांचवें दिन तक जनपद में कुल बनायी गयी 442 टीमें के द्वारा घर-घर जाकर उन बच्चों को दवा पिलाई जायेगी, जो किसी कारणवश पहले दिन बूथ पर नहीं पहुँच पाये थे, अभियान की निगरानी/पर्यवेक्षण के लिए 158 पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य जनपद में हर बच्चे को पोलियो से बचाना है और इस अभियान को सफल बनाना है। इस अवसर पर डा. विजय आनंद, अधीक्षक, नरेन्द्र शर्मा डीएमसी यूनीसेफ, सतेन्द्र सिंह बीसीसीएम, ओ.पी. गुप्ता व समस्त चिकित्सीय स्टाफ, आँगनवाडी, आशा आदि मौजूद रहें।