सपोर्ट पर्सन किये जायेंगे सूचीबद्ध-करें आवेदन  

16

औरैया 02 फरवरी 24-जिला प्रोबेशन अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पाक्सो) 2012 एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियमावली, 2020 के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों में सहायक व्यक्तियों( सपोर्ट पर्सन) को सूचीबद्ध किए जाने हेतु शासनादेश संख्या- 1038/60- 1- 2023 दिनांक 28 सितंबर 2023 एवं शासनादेश संख्या 1193/60- 1099/ 268/ 2023 दिनांक 10 नवंबर 2023 में उल्लिखित तथ्यों के अनुपालन में निर्धारित अर्हता पूर्ण करने वाले इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक व्यक्ति www.mahilakalyan.up.nic.in की वेबसाइट एवं कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, विकास भवन कमरा नंबर 64 ककोर औरैया  में आवेदन पत्र का प्रारूप, अर्हता, वित्तीय प्रावधानों, सेवाओं की समाप्ति एवं अन्य बिंदुओं संबंधी विवरण देख सकते हैं।  इच्छुक व्यक्ति संपूर्ण भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, विकास भवन ककोर कमरा नंबर 64 औरैया में दिनांक 25 फरवरी 2024 तक पंजीकृत डाक/ स्पीट पोस्ट द्वारा प्रेषित कर सकते हैं। दिनांक 25 फरवरी 2024 को शाम 5:00 बजे के पश्चात किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जायेगा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें