औरैया 11 जनवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लालपुर डेरा मौजा नौली के निवासितों को ग्राम में कैंप आयोजित कर 125 लोगों को कंबल वितरण किया और उन्होंने उप जिलाधिकारी, तहसीलदार को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि जहां भी लोग सर्दी के बचाव के लिए अपनी स्वयं की व्यवस्था करने में असहाय है उनको चयनित कर कंबल उपलब्ध कराये जिससे कोई भी जरूरतमंद सर्दी में परेशान न होने पाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा असहाय और मजबूर लोगों के लिए यह व्यवस्था की गई है इसलिए जहां भी सर्दी से परेशान लोगों की जानकारी मिले उन्हें कंबल उपलब्ध कराये। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नगरीय क्षेत्र के साथ-साथ अन्य ऐसे स्थल जहां जरूरतमंदों को अलाव की आवश्यकता है वहां अलाव भी जलवाएं इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाए। उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह,डिप्टी कलेक्टर हरिश्चंद्र, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि उपस्थित रहे।