सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया महालनोबिस का जन्म दिन

20

औरैया 29 जून 24-विकास भवन में अर्थ एवं संख्या विभाग में भारत के सांख्यिकीय और आर्थिक नियोजन क्षेत्र के प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जन्म दिन को प्रतिवर्ष की भांति 18 वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया। अवसर पर जनपद में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ उनके महान कार्यों पर प्रकाश डालते हुए जन्मदिवस को 18वें सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया। भारत सरकार ने हर साल 29 जून को उनकी जयंती राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले दिवस की विशेष श्रेणी में “सांख्यिकी दिवस” के रूप में मनाना तय किया है। इस दिवस का उद्देश्य सामाजिक-आर्थिक योजना और नीति निर्माण में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में प्रोफेसर (दिवंगत) महालनोबिस से प्रेरणा लेने के लिए विशेष रूप से युवा पीढ़ी में सार्वजनिक जागरूकता पैदा करना है। हर साल सांख्यिकी दिवस समसामयिक राष्ट्रीय महत्व के विषय विस्तु  पर मनाया जाता है. इस वर्ष राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस 2024 की थीम ’’निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग’’।
इस अवसर पर अर्थ एवं संख्याधिकारी  बब्बन प्रसाद मौर्य ने प्रोफेसर महालनोबिस के कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अजब सिंह, आनंद कुमार, डा. नवीन दीक्षित, अजय कुमार अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें