औरैया 20 जनवरी 24-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने एक संदेश जारी करते हुए आम जन को अवगत कराया है, कि कुछ साइबर ठग प्रसाद घर पहुंचाने के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है, ऐसी शिकायतों के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने पुलिस के माध्यम से लोगों को इससे बचने के लिए आगाह किया है,ट्रस्ट ने बताया है कि अयोध्या में प्रस्तावित प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दृष्टिगत साइबर ठगों द्वारा लोगो की आस्था का फायदा उठाकर निम्नलिखित तरीकों से साइबर ठगी की जा रही है-
1- राम मंदिर के नाम पर चंदा लेने के लिए Fake QR कोड भेजकर
2- आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर
3- राम मंदिर के दर्शन हेतु VIP पास एवं Entry पास देने के नाम पर
4- राम मंदिर अयोध्या के नाम पर Fake Website बनाकर
अतः सभी से आबहे किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अथवा अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नहीं करें और न ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें। यदि कोई साइबर फ्रॉड करता है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
जनपदीय नियंत्रण कक्ष सम्पर्क सूत्र
कन्ट्रोल रूम नं.-9454417385
साइबर सेल नं.-7839864119
मीडिया सेल नं.-9454402899
2- आमजन को मुफ्त प्रसाद वितरित करने के नाम पर
3- राम मंदिर के दर्शन हेतु VIP पास एवं Entry पास देने के नाम पर
4- राम मंदिर अयोध्या के नाम पर Fake Website बनाकर
अतः सभी से आबहे किया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर अथवा अनजान व्यक्ति के द्वारा प्रेषित व्हाट्सएप मैसेज पर बिना सत्यापन के रिप्लाई नहीं करें और न ही बिना सत्यापन के किसी को चंदा दें। यदि कोई साइबर फ्रॉड करता है तो उसकी सूचना पुलिस को जरूर दें।
जनपदीय नियंत्रण कक्ष सम्पर्क सूत्र
कन्ट्रोल रूम नं.-9454417385
साइबर सेल नं.-7839864119
मीडिया सेल नं.-9454402899