औरैया 09 फरवरी 24-पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने अवगत कराया है कि पुराना थाना अजीतमल के जीर्ण-शीर्ण निष्प्रयोज्य अनावासीय भवनों का ध्वस्तीकरण एवं उनके मलबे आदि की सार्वजनिक नीलामी दिनांक 26 फरवरी 2024 को अपराह्न 12:30 बजे थाना कोतवाली अजीतमल परिसर में की जाएगी। इच्छुक ठेकेदार/कबाड़ी उक्त के संबंध में विस्तृत जानकारी ककोर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।