औरैया 24 जनवरी 24-उ.प्र. शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के छात्र/छात्राओं को ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेन्स तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु स्टुडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम समस्त जनपदों में पुलिस व शिक्षा विभाग से सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों से युवाओं को लड़ने के लिये कानूनी शिक्षा के साथ जागरूक कर तैयार किया जाना है। जिस क्रम में आज दिनांक 24.01.2024 को जनपद औरैया पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानान्तर्गत चयनित कुल 17 विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित विषयों पर किया गया। आज का मुख्य विषय बुजुर्गों/दिव्यांगों की सेवा तथा सम्मान, समाज में बुजुर्गों/दिव्यांगों का महत्व, बेहतर समाज के लिये बुजुर्गों/दिव्यांगों की सेवा का महत्व, बुजुर्गों/ दिव्यांगों की किस प्रकार बेहतर ढंग से सेवा की जा सकती है, ATTITUDE का अर्थ, POSITIVE ATTITUDE और NEGITIVE ATTITUDE किसे कहते है, इन दोनों का जीवम में क्या महत्व है, POSITIVE ATTITUDE कैसे प्राप्त किया जाये आदि के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं. (1090,112,1098, यूपी फायर सर्विस 101 आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक आज के पाठ को समझाया गया।