स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम-कानूनी शिक्षा के साथ किया जागरूक 

6
औरैया 27 दिसंबर 20-उ.प्र. शासन की मंशा के अनुरूप प्रदेश के छात्र/छात्राओं को ड्रग्स एब्यूज, सेक्सुअल वायलेंस तथा अन्य गंभीर अपराध एवं बुराइयों के बारे में युवाओं को जागरूक करने हेतु स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट कार्यक्रम समस्त जनपदों में पुलिस व शिक्षा विभाग से सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में फैली बुराइयों से युवाओं को लड़ने के लिये कानूनी शिक्षा के साथ जागरूक कर तैयार किया जाना है। जिस क्रम में आज दिनांक 27.12.2023 को जनपद औरैया पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थानान्तर्गत चयनित कुल 17 विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित विषयों पर किया गया। आज का मुख्य विषय सहनशीलता क्या है, सहनशीलता के क्या गुण है, समाज में सहनशीलता की क्या आवश्यकता है, वर्तमान समाज में सहनशीलता की कमी, सहनशीलता बढ़ाए जाने में आम जनता की भूमिका, सहानुभूति और सहानुभूति की जीवन में क्या भूमिका है, सहानुभूति और सहनशीलता से क्या लाभ है तथा आनलाइन धोखाधड़ी, मॉलवेयर, रैंसमवेयर व दिन प्रतिदिन बढते ऑनलाइन खतरों आदि के सम्बन्ध मे स्टूडेन्ट पुलिस कैडेट (SPC)के को जागरूक किया गया के बारे में गठित टीम द्वारा छात्र/छात्राओं को जागरूक किया गया साथ ही उन्हें पुलिस विभाग द्वारा जारी किये गये विभिन्न हेल्पलाइन नं.(1090,112,1098, यूपी फायर सर्विस आदि) से अवगत कराया गया एवं अन्य माध्यमों से बच्चों का मनोरंजन कराते हुए उन्हे गहनता पूर्वक आज के पाठ को समझाया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें