स्थाई समाधान से दोनों पक्षों को मिलती है सहुलियत अनावश्यक भाग-दौड़ से मिलता है छुटकारा-जिलाधिकारी

2
औरैया 19 अक्टूबर 24-संपूर्ण समाधान दिवस में सभी संबंधित विभागीय अधिकारी समय से उपस्थित होकर प्राप्त होने वाले शिकायती आवेदन पत्रों का सही व निष्पक्ष निस्तारण की कार्यवाही करें इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी स्वयं उपस्थित हो अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने उपरोक्त निर्देश तहसील बिधूना में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर दिए। उन्होंने इस अवसर पर स्वयं उपस्थित न रहने वाले विभागाध्यक्षों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके एक दिन का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिए। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए आमजन की समस्याओं का शीघ्र सम्यक निराकरण किया जाना आवश्यक है ऐसी स्थिति में अधिकृत (विभागाध्यक्ष) अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर समस्या निस्तारण में अनावश्यक रूप से विलंब होता है और आवेदक को अपनी समस्या के लिए परेशानी उठानी पड़ती है जो बहुत ही आपत्तिजनक है इसलिए सभी संबंधितों का उपस्थित होना प्रत्येक दशा में आवश्यक है। उक्त अवसर पर जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशाषी अभियंता विद्युत दिबियापुर, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी, जी एम डी आई सी,श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आयुर्वेदिक अधिकारी, अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण, अधिशाषी अभियंता जल निगम शहरी तथा मंडी सचिव बिधूना अनुपस्थित रहे।
इस अवसर पर रणधीर सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी पुर्वा पसी मौजा बसई ने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि रविंद्र सिंह व राम लखन पुत्र नीरोत्तम सिंह, रामनरेश यादव पुत्र सूबेदार सिंह द्वारा प्रार्थी की भूमि संख्या- 296 पर घूरा आदि डालकर व अवैध रास्ता बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है जबकि नक्शे में कोई चक मार्ग नहीं है जिसकी शिकायत तहसील दिवस बिधूना में दिनांक 8.10.2024 को की गई थी जिसकी पैमाइश क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा की गई थी और विपक्षीगण सहमत भी हो गए थे परंतु लेखपाल के जाने के बाद विपक्षीगण से कब्जा हटाने को कहा तो लड़ने पर अमादा हो गए और कह दिया कि कब्जा नहीं हटेगा अतः आपसे अनुरोध है कि प्रार्थी की भूमि से कब्जा हटवाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बिधूना को निर्देशित किया कि मामले को मिशन समाधान दिवस पर नियमानुसार निस्तारित कराये। विमला देवी निवासी वार्ड नंबर 01 पुराना बिधूना औरैया ने आवेदन पत्र देते हुए अवगत कराया कि मैंने अपना वृद्धावस्था पेंशन के लिए 20.11.2023 को आवेदन जमा किया था परंतु अभी तक पेंशन प्राप्त नहीं हुई है कृपया जांच करते हुए वृद्धावस्था पेंशन दिलाने की कृपा करें जिस पर  जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आज ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी ग्राम मन्थरा ने आवेदन पत्र देते हुए अवगत कराया कि बरसात में मेरा मकान गिर गया और मेरे रहने के लिए और कोई जगह नहीं है तथा गिरे हुए मकान की जांच करने भी कोई लेखपाल आदि नहीं गया है और न ही हमें कोई मुआवजा मिला है प्रार्थिनी खुले में रहने को मजबूर है कृपया हमें मुआवजा दिलाया जाए/ आवास दिलाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बिधूना को निर्देशित किया कि आगामी 02 दिन में नियमानुसार  कार्यवाही सुनिश्चित करें। संजय पुत्र तेजराम निवासी गोपियापुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि गाटा संख्या- 306, 303 सरकारी अभिलेखों में खाद के गड्ढों के नाम दर्ज है जिस पर उदयवीर पुत्र राजपाल अवैध कब्जा किए हुए हैं विरोध करने पर लड़ाई- झगड़ा करने को अमादा हो जाते हैं अतः आपसे अनुरोध है कि खाद के गड्ढों को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार बिधूना को निर्देशित किया कि संबंधित प्रकरण मिशन समाधान के तहत नपती कराते हुए कब्जा मुक्त कराये।
संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न प्रकार के मामलों की कुल 140 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 17 का मौके पर निस्तारण किया गया।
उक्त अवसर पर पुलिस विभाग से संबंधित प्राप्त प्रार्थना पत्रों को पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने लेते हुए समस्याओं को सुना और संबंधितों को निर्देशित किया कि प्राप्त आवेदन पत्र में अंकित समस्या का स्थलीय जांच कर निष्पक्षता के साथ स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा सुनील कुमार वर्मा, वनाधिकारी राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत, उप जिलाधिकारी न्यायिक राम अवतार, तहसीलदार बिधूना अविनाश कुमार सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें