औरैया 14 अक्टूबर 24-मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में ग्राम नन्द लाल का पुर्वा ग्राम पंचायत बिरूहनी ब्लॉक, अजीतमल में डा. मनोज कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी, औरैया के नेतृत्व में स्वास्थ्य कैम्प लगाकर मरीजों का उपचार किया गया। ग्राम में कुल 48 मरीज देखे गये, जिसमें 8 ज्वर से पीड़ित रोगियों की मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया एवं टाइफाइड जांच की गयी, जांच में सभी ऋणात्मक पाये गये एवं 28 ब्लड स्लाइड बनाई गयी तथा सभी को मौके पर उपचारित किया गया। साथ ही निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 56 घरों में लार्वा चेक किया गया जिसमें 24 घरों में- फीज ट्रे. कूलर, मटका व टूटे-फूटे कंटेनर में धनात्मक पाये जाने पर मौके पर लार्वा नष्ट कराया गया। पंचायत सचिव के द्वारा ग्राम में लार्विसाइडल स्प्रे नालियों एवं रुके हुए पानी में कराया गया।