हवन-पूजन व कन्या भोज के साथ मनाया स्थापना दिवस 

6

औरैया 23 फरवरी 24-औरैया शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूरी पर पूर्व दिशा में स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर समिति ग्राम-लुहियापुर में आज दिनांक 23 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से समिति के संस्थापक सेवानिवृत शिक्षक कैलाश नाथ गुप्ता की देखरेख में वार्षिक स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसके अंतर्गत आचार्य पंडित सत्य नारायण दीक्षित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ विधि विधान से हवन-पूजन संपन्न कराया तथा बिहारी जी के मंदिर में मौजूद महिलाओं ने  ढोलक की थाप पर राधा रानी के भजनों का गुणगान किया उसके उपरांत कन्या भोज तथा कमेटी के सदस्यों व ग्राम वासियों के हेतु भंडारे का आयोजन किया गया, श्री राधा कृष्ण मंदिर ग्राम-लुहियापुर कमेटी के अध्यक्ष आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि स्थापना दिवस के अंतर्गत श्रद्धालु भक्तों गणमान्य बंधुओं माताओं बहनों व बच्चों का एक साथ समागम होता है जिससे लोगों के विचार व सुझाव के उपरांत सर्वसम्मति से कमेटी द्वारा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श करके उनको अंतिम रूप प्रदान करने में सहूलियत रहती है, कमेटी का उद्देश्य धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सर्व समाज की आर्थिक रूप से कमजोर बेटियों के विवाह में यथासंभव सहयोग व जरूरतमंद लोगों की मदद करना हैं। स्थापना दिवस समारोह में प्रमुख रूप से कैलाश नाथ गुप्ता, मनीष पुरवार, कपिल गुप्ता, आनंद गुप्ता, राजीव पोरवाल, राम आसरे गुप्ता, आदित्य पोरवाल, राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र पोरवाल, मनोज आढ़ती, हिमांशु दुबे, सतीश पोरवाल आदि सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें