1 अभियुक्त गिरफ्त में-7 रास भैस/पड़िया बरामद

7

औरैया 16 जनवरी 24-चोरी के जानवर खरीदने बेचने वाले एक वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा के नेतृत्व में चौकी लालपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात से 1 अभियुक्त साहिर पुत्र रउफ निवासी लालपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात उम्र करीब 30 वर्ष को अभियुक्त के घर ग्राम लालपुर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात से समय करीब 23.35 बजे  गिरफ्तार किया गया। 7 रास भैस/पड़िया के आधार पर मु.अ.सं. 39/24 धारा 379/411/414 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को कड़ी सुरक्षा में माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है। आरोपी से पुलिस टीम ने 7 रास भैस / पड़िया बरामद की हैं, अभियुक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि मै जानवर बेचने व खरीदने का काम करता हूँ चोरो से चोरी के जानवर भी सस्ते दामो में खरीद कर उन्हे अपने पास कुछ दिन छिपाकर रख लेता हूँ उसके बाद बाजारो में ले जाकर बेच देता हूँ दिनांक 13.01.24 को शंकरा उर्फ नफीस, हारून, जुबैर, चादँ ने मेरे पास दो भैंसे 41000 रुपये में बेची थी तथा दिनांक 14.01.24 को पाँच भैंस 86000 रुपये में बेची थी पहले लायी गयी दो भैसे औरैया के पास के ग्राम जैतपुर से तथा बाद में लायी गयी पाँच भैंस पास के ग्राम बिहारी से चोरी किया जाना बताया था खरीदे गये जानवरों को बेचकर ही मै इन लोगो को पैसा देता हूँ पहले नही देता हूँ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें