औरैया 12 मार्च 24-आवेदक शिवनाथ सिंह पुत्र देशराज सिंह निवासी ग्राम कुकरकाट थाना एरवाकटरा जनपद औरैया द्वारा थाना उपस्थित होकर बाल अपचारी दीपक सिंह पुत्र सुखचयन उम्र करीब 16 वर्ष निवासी मुखड़ा थाना सौरिख जनपद कन्नौज को लाकर थाना कार्यालय सुपुर्द किया जिसे कि ऐरवाकटरा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया। आवेदक की लिखित तहरीर के आधार पर थाना ऐरवाकटरा पर मु.अ.सं. 45/24 धारा 380/411 भादवि बनाम बाल अपचारी दीपक अभियोग पंजीकृत किया गया था।