औरैया 01 जनवरी 25-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने अवगत कराया है कि सचिव उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिका के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की कार्यवाही राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ.प्र. लखनऊ द्वारा विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन सम्पादित किया जाना है।
उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण यथा-पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित / अद्यतन किये जाने की कार्यवाही दिनांक 10.01.2025 तक प्रत्येक स्थिति में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।