102 दिव्यांग छात्राओं को मिले निशुल्क उपकरण-चेहरे पर झलकी ख़ुशी

4

औरैया 14 दिसम्बर 24-समग्र शिक्षा एवं पी.एम.श्री योजना के अंतर्गत एलिम्को कानपुर के सहयोग से डॉक्टर इंद्रमणि त्रिपाठी, जिला अधिकारी औरैया एवं राम सुमेर गौतम मुख्य विकास अधिकारी जनपद औरैया के नेतृत्व एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार व कुलदीप सचान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा के कुशल निर्देशन में 14 दिसंबर 2024 दिन शनिवार को बी.आर.सी. सहार के प्रांगण में नि शुल्क उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र कुमार विश्वकर्मा एवं राज्य संदर्भ समूह सदस्य सुनील दत्त राजपूत तथा अकादमिक रिसोर्स पर्सन श्री अरुण कुमार यादव, विश्वनाथ सिंह यादव, सुबोध कुमार एवं विनय कुमार  गरिमामई  उपस्थिति में स्पेशल शिक्षक महेंद्र कुमार, श्री प्रदीप कुमार ,सिंह देवानंद जी एवंएलिम्को कैंप कानपुर के सदस्य रविकुमार, राजीव कुमार एवं अमित कुमार के सहयोग से 6 से 14 वर्ष के दिव्यांग 102 छात्राओं को उपकरण वितरित किए गए। जिसमें 14 व्हीलचेयर, सी पी चेयर 7, कैलिपर 7 ट्राईसाईकिल 16 रोलेटर 22 हियरिंग ऐड 18 ब्रेल किट द्वारा एमआर कट 29 एल्बो क्रिएचर 8 बैसाखी सी पी 7 वितरित की गई। दिव्यांगजनों को साइकिल वितरित की गईं, जिससे उन्हें अपने दैनिक जीवन में सुविधा हो सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें