107वाँ चरण-संवेदना ग्रुप द्वारा वस्त्र वितरण अभियान-भट्टे पर बाँटे गये कपड़े

13
औरैया 24 दिसम्बर 23-शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था द्वारा प्रतिवर्ष जरूरतमंदों को निःशुल्क वस्त्र वितरित किये जाते हैं। यह वितरण पूरे वर्ष संस्था के आर्य नगर स्थित कार्यालय पर होता है किन्तु शीत ऋतु में संस्था के सदस्य इस अभियान में तेजी कर देते हैं, जिसके अंतर्गत शहर के समीप स्थित भट्टो के श्रमिकों, ग्रामीण अंचल में रह रहे जरूरतमंदों तक पहुँच कर यह अभियान चलाया जाता है। इस हेतु संस्था के सदस्य भीषण सर्दी में मोटरसाइकिल आदि से वस्त्रों को लेकर जरूरतमंदों तक पहुँचते हैं एवं प्रत्येक चरण में बड़ी मात्रा में वस्त्रों का वितरण किया जाता है। इस रविवार को वस्त्र वितरण अभियान का 107वां चरण संपन्न हुआ जिसके अंतर्गत संवेदना ग्रुप के सदस्य शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर जौरा के पास स्थित भट्टे पर पहुँचे। वहाँ के श्रमिकों एवं बच्चों की स्थिति देख सभी की आँखें द्रवित हो उठी। भीषण सर्दी में भी वे केवल हाफ पेंट या बेहद कम कपड़ों में गुजर -बसर कर रहे थे। शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था की गयी इसके उपरांत वस्त्रों को वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया। इस अभियान में सागर ठाकुर एवं मोहित दुबे का विशेष योगदान रहा। साथ ही निशांत दीक्षित, आर्यन पाल, दीप चंद्र, आदर्श पाठक, सुयश अग्निहोत्री, आयुष मिश्रा, मोनू पाल, गोलू पोरवाल, किशन गहोई, अनुपम पोरवाल, संजीव पोरवाल, सक्षम सेंगर एडवोकेट की प्रमुख भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें