168 वर्ष से पुराना अछल्दा नहर पुल भारी वाहनों के यातायात हेतु बंद 

10

औरैया 13 दिसम्बर 23-जिलाधिकारी ने अवगत कराया  है कि जनपद औरैया में अछल्दा आबादी भाग में स्थित नहर सेतु 168 वर्ष से भी अधिक पुराना है जो कि वर्तमान में क्षतिग्रस्त हो गया है एवं भारी वाहनों के यातायात के लिए सुरक्षित नहीं है। उपरोक्त  सेतु वर्तमान में सकरा एवं अत्यधिक जर्जर/ क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिस पर सिंचाई विभाग द्वारा चेतावनी बोर्ड लगाया जा रहा है। उक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए अग्रिम तिथियों तक प्रतिबंधित किया जाता है। इस अवधि में भारी वाहनों के यातायात हेतु वैकल्पिक मार्ग के रूप में औरैया एवं अछल्दा से बिधूना की ओर जाने वाले भारी वाहन अछल्दा महेवा मार्ग पर स्थित छछूद से घसारा, बिधूना से अछल्दा, औरैया आने के लिए बिधूना हरचंद्पुर दिबियापुर मार्ग पर स्थित हरचंद्पुर से पाता, फफूंद होते हुए औरैया तक मार्ग का प्रयोग करेंगे एवं शेष हल्के वाहनों का यातायात आवागमन पूर्व की भांति यथावत रहेगा। यह प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू होगा। समस्त जनपद वासियों से सहयोग की अपेक्षा की जाती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें