17 व 18 फरवरी को आयोजित पुलिस भर्ती-परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों के लिए बैठक

12

औरैया 09 फरवरी 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आगामी 17 व 18 फरवरी को आयोजित होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक में सभी संबंधित को निर्देश दिए कि अपनी अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करते हुए अभी से व्यवस्थाओं आदि की जांच कर लें जिससे परीक्षा के समय किसी प्रकार की कोई हडबड़ी/अवस्था उत्पन्न न होने पाए।
उक्त द्वय अधिकारियों ने कहा कि इस बड़ी परीक्षा को संपन्न कराने में हम सभी को पूरी सतर्कता और एकाग्रता के साथ कार्य करना होगा तभी इसको सुचितापूर्ण संपन्न कराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं उनकी अभी से जांच करते हुए सीसीटीवी का संचालन एवं डीबीआर की सुनिश्चितता,आवागमन की व्यवस्था तथा पेयजल, बैठने के लिए पर्याप्त कुर्सी व मेज सहित निर्धारित सुरक्षा व्यवस्था का अभी से आंकलन कर लिया जाए जिससे किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न न हो सके। उन्होंने समस्त सेक्टर/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों आदि को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा, समस्त सेक्टर/ स्टेटिक मजिस्ट्रे, केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें