औरैया 16 फरवरी 24-जनपद की थाना अजीतमल पुलिस द्वारा नाजायज 18 क्वार्टर देशी शराब बरामद करते हुए 1 अभियुक्त को अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 16.02.2024 को थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बेटा लाल पुत्र लज्जा राम निवासी ग्राम बल्लापुर थाना अजीतमल जनपद औरैया उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 18 क्वार्टर देशी शराब नाजायज बरामद हुई, पकड़े गये व्यक्ति का यह कृत्य धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है उक्त संबंध में थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 68/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम बेटा लाल पुत्र लज्जा राम उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत है। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।