2 शातिर बकरी चोरों को अवैध असलहा व चोरी हुए बकरे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार

2

औरैया 13 दिसम्बर 24-जनपद की अजीतमल पुलिस ने आज 2 शातिर बकरी चोरों को अवैध असलहा व चोरी हुए बकरे तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12.12.2024 को राजू अहिरवार पुत्र अखलेश कुमार निवासी ग्राम शाहपुर तुमरिया द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 12.12.2024 को करीब 1-2 बजे दो अज्ञात चोरो द्वारा मेरे काले रंग का एक वर्षीय बकरा चोरी कर लिया गया है सूचना पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 548/24 धारा 303(2) बीएनएस बनाम 2 अज्ञात चोर पंजीकृत कर तत्काल अजीतमल पुलिस द्वारा दिनांक 12.12.2024 की रात्रि मे समय करीब 20.00 बजे 2 अभियुक्तगण-जयकिशन दोहरे उर्फ बबलू उर्फ राजू व धीरज दोहरे उर्फ इन्द्रवीर उर्फ बौडी को फूलपुर नहर पुल से चोरी गये बकरे एवं अभियुक्त जयकिशन दोहरे के कब्जे से एक तमंचा मय 2 जिंदा कारतूस तथा धीरज दोहरे को एक तमंचा व 2 जिंदा कारतूस .12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। गया। पुछताछ व बरामदगी के आधार परमु.अ.सं. 548/24 मे धारा 317(2),317(4),317(5) बीएनएस की बढोतरी की गई तथा मु0अ0स0 550/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम जयकिशन दोहरे व मु.अ.सं. 551/24 धारा 3/25 आयुध अधिनियम बनाम धीरज दोहरे पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें