औरैया 25 जनवरी 24-आज दिनांक 25.01.2024 को औरैया कोतवाली पुलिस ने नाजायज शराब बनाते करते हुए पछैयाँ बस्ती से 20 लीटर कच्ची शराब के साथ 1 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशन में श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय औरैया महेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा कोतवाली औरैया के नेतृत्व में उ.नि. तन्मय चौधरी के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सुरजीत पुत्र मूलवन्द्र निवासी पछ्या बस्ती (बनारसीदास) थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 23 वर्ष को पछ्या वस्ती मे हीरा सिंह के अधबने मकान थाना कोतवाली जिला औरैया से समय करीब 8.40 बजे गिरफ्तार किया गया। बरामद दो अदद प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 53/24 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम या। अभियुक्त को कड़ी सुरक्षा में माननीय न्यायालय औरैया के समक्ष समय से पेश किया गया।