औरैया 26 सितंबर 24-पड़ोसी ने झगड़े के दौरान अपने पडोसी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी उपहार के दौरान मौत हो गई थी, औरैया पुलिस ने आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है, आज दिनांक 26/09/24 को थाना अजीतमल पुलिस द्वारा हत्या अभियुक्त मोहसिन कुरैशी संबंधित मु.अ.सं. 415/24 धारा 103(1)/352 बीएनएस को आलाकत्ल रक्तरंजित एक छुरा सहित अंदर 24 घंटे गिरफ्तार किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 25.09.2024 को समय करीब 13.48 बजे श्रीमती रूबी पत्नी फिरोज निवासी दलेलनगर थाना अजीतमल जनपद औरैया ने थाना अजीतमल पर लिखित सूचना दी कि मोहसिन पुत्र मुन्ना कुरैशी द्वारा आवेदक के भाई नूर आलम के साथ गाली-गलौज कर मारपीट के दौरान चाकू मारकर घायल कर दिया है, सूचना पर मु.अ.सं. 415/24 धारा 109/352 बीएनएस बनाम मोहसिन पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक अजीतमल मय हमराह फोर्स के मौके पर पहुंचकर फील्ड यूनिट की सहायता से रक्त लगा हुआ एक दुपट्टा व अन्य साक्ष्यों को सुरक्षित कराते हुए घायल को उपचार हेतु सीएचसी अजीतमल अस्पताल भेजा गया तथा घायल की गंभीर हालत होने के कारण सीएचसी अजीतमल से पीजीआई सैफई रेफर किया गया था, जहां उसकी मृत्यु हो गई। विवेचना से अभियोग में धारा 109 बीएनएस से 103(1)बीएनएस में परिवर्तित की गई। घटना से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं अन्य विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल रक्तरंजित एक छुरा बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यहाँ आपको बताते चलें कि अभियुक्त द्वारा झगड़े के दौरान अपने पडोसी नूर आलम को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर हत्या कर दिया था।