49 छात्र-छात्राओं ने सीखा कैसे काम करती है पुलिस

25
औरैया 10 नवंबर 23-भारत सरकार द्वारा प्रदेश के छात्र-छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराने हेतु प्रदेश भर में 30 दिवसीय SPEL कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने तथा मानव व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये जनपद के 06 थानों (कोतवाली औरैया, सहायल, अछल्दा, दिबियापुर, फफूंद, अजीतमल) में जनपद के चयनित 49 छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रशिक्षण दिये जा रहे हैं। जिसमें उन्हे पुलिस की कार्यशैली जैसे एफ.आई.आर. लिखना,घटनास्थल का निरीक्षण,भीड़ प्रबंधन,बीट पेट्रोलिंग,विशेष अपराध (महिला संबंधी अपराध, मादक पदार्थों की लत, मानव तस्करी) तथा पुलिस विभाग के विभिन्न इकाइयों जैसे ए०एच०टीयू, नारकोटिक्स सेल, साइबर सेल, पुलिस नियंत्रण कक्ष, विशेष जांच प्रकोष्ठ के बारे में बताया जा रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें