6 वर्ष के बच्चों का ही प्रवेश होगा कक्षा 1 में-नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25  

109
औरैया 01 अप्रैल 24-नवीन शैक्षिक सत्र 2024-25 के प्रथम दिवस पर छात्रों का तिलक कर एवं रिबन  कटवाकर करवाया गया कक्षा में प्रवेश संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर विकासखंड सहार में नवीन शैक्षणिक सत्र 2024_2025 के प्रथम दिवस पर कक्षा 1 एवं 6 प्रवेश करने वाले नवीन छात्रों का विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तिलक ,माल्यार्पण कर एवं रिबन कटवाकर कक्षा में प्रवेश करवाया गया एवं उन्हें टाफियां वितरित कर विद्यालय के रुचिकर भयमुक्त एवं तनाव मुक्त वातावरण से परिचित करवाया गया।
इस अवसर एस.आर.जी. सुनील दत्त राजपूत ने कहा कि क्लास एक में एडमिशन के आयु सीमा उप्र बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित कर दी गई है। अब 6 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके बच्चों का ही कक्षा 1 में प्रवेश होगा। 31 जुलाई तक 6 वर्ष की आयु पूरी करने वाले बच्चों का ही क्लास 1 में प्रवेश लिया जाएगा, इस नियम के तहत जिन बच्चों की उम्र 1 अप्रैल तक 5 वर्ष 8 माह पूरी हो चुकी है, उनका कक्षा 1 में प्रवेश होगा/
ब्लॉक संयोजक पंकज कुमार कठेरिया ने उ.प्र. बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जा रही निःशुल्क सुविधाओं उत्कृष्ठ प्रशिक्षित शिक्षकों के द्वारा शिक्षण कार्य, निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, मिड डे मील, डी.बी.टी.के माध्यम से अभिभावकों के खातों में जूते, मोजे, स्वेटर, बैग हेतु 1200 रुपए भेजने के संबंध में जानकारी प्रदान की।
वहीं दूसरी ओर एसआरजी सुनील दत्त राजपूत ने प्राथमिक विद्यालय चंपतपुर विकासखंड सहार में प्र.अ. मोनिका गुप्ता एवं स. अ.विनय कुमार गौतम, आशुतोष एवं शिक्षा मित्र राम बाबू द्वारा कक्षा 5 में अब्बल छात्र अंश एवं छात्रा तान्या को रिजल्ट कार्ड, पुस्तकें, जियोमेट्री बॉक्स प्रदान कर बच्चों का मुंह मीठा करवाया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें