औरैया 19 दिसंबर 23-श्रीमान पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम के निर्देशन में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद औरैया प्रदीप कुमार के कुशल नेतृत्व में प्रभारी यातायात रामबहादुर सिंह द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनपद में निम्नवत #सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूक कार्यक्रम करे।
01. मुरथल ढाबा में ट्रक मालिक-ट्रक ड्राइवर को यातायात पखवाड़े के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभ, सड़क दुर्घटना से कैसे बचें, शराब पीकर वाहन चलाने से होने वाली असावधानी, गाड़ियों मे बंफर लगाने के फायदे,वाहन के एन्सुरेंस व वाहन चालक के ड्राइविंग लाइसेंस होने के फायदे गिनाते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी। एवं सभी को प्रोत्साहित किया गया घने कुहरे के दृष्टिगत वाहनों पर रिफ्लेक्टर चस्पा किये गए।
02. यातायात पुलिस जनपद औरैया द्वारा जनपद औरैया के खानपुर में स्थित गौतम बुद्ध आदर्श इंटर कॉलेज प्रेमानंद आश्रम औरैया मे जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री चंद्रप्रकाश व अध्यापकगण तथा करीब 150 बच्चों मौजूद रहे। तथा सभी को अपने अभिभावकों को हेलमेट लगाकर दोपहिया वाहन व चार पहिया वाहनों को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने को लेकर प्रेरित करने को बताया गया।
03. यातायात पुलिस जनपद औरैया द्वारा चिकित्सा विभाग के सहयोग से सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों व परिवहन निगम के बस चालकों का नेत्र परीक्षण कराया गया।
एवं यातायात नियमों के उल्लंघन में को ताक पर रखकर फर्राटा भर रहें वाहनों के विरुद्ध संपूर्ण चालान-176/ एवं संपूर्ण कारित राज- 3,69,500/रु निरोधात्मक कार्यवाही की गयी।