औरैया 11 मार्च 24-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने ककोर स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में रोगी कल्याण शासी निकाय समिति की आयोजित बैठक में 100 शैय्या युक्त जिला चिकित्सालय चिचोली में स्वास्थ्य विभाग की संचालित योजनाओं एवं जरूरतमंदों को दी जाने वाली सेवाओं की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि चिकित्सालय में आने वाले हर जरूरतमंद को बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ सही इलाज मिले इसके लिए मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्याप्त दवाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा योजना की लाभार्थियों का शत प्रतिशत भुगतान न होने की जानकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार को निर्देश दिए की तीन दिन के अंदर लाभार्थियों का पूरा डाटा एकत्रित करते हुए धनराशि का भुगतान खातों में काराये। उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा कार्यक्रम, एस.एन.सी.यू., एन.आर.सी. आदि योजनाओं के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजनाओं का संचालन पूरी ईमानदारी से करते हुए उनकी प्रतिदिन समीक्षा भी की जाए जिससे लाभान्वित होने वालों की जानकारी भी प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संचालन में किसी भी स्तर पर शिथिलता/ अनियमितता दृष्टिगत न हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए आवश्यक सामग्री/उपकरण क्रय किए जाने हेतु (तीन लाख छब्बीस हजार छ:सौ साठ) 3,26,660 रुपये की स्वीकृत प्रदान की।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा, पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. अरविंद सिंह कुशवाहा, पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।