वार्षिक परीक्षा में मेधावी छात्र सम्मान समारोह

7

औरैया 31 मार्च 24-फफूंद कस्बे में स्थित एक्सिस पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण व मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कस्बे के पूर्व चैयरमेन प्रतिनिधि (समाजसेवी) अनुराग शुक्ला एवं स्कूल के प्रबंधक पी.के. दीक्षित द्वारा सरस्वती पूजन व माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन दीपक दीक्षित ने अतिथियों का माल्यार्पण कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया।
एक्सिस पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल वितरण तथा मेधावी विद्यार्थियों के सम्मान समारोह में स्कूल के टॉपर वंश प्रताप सिंह यू.के.जी. में 99% अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉप किया और पुरुस्कार के रूप मे साइकिल प्राप्त की। इसी क्रम मे कक्षा पीजी  में कनहैया ने 91% एलकेजी में अनुष्का कुशवाह ने 94.60% कक्षा प्रथम मे दिव्या गौतम 94.06% कक्षा 2 में भूमि 97.43% कक्षा 3 में प्रियम 95.93% कक्षा चतुर्थ के अनंत तिवारी 95.64% कक्षा पंचम तेजस्वी 98.36% कक्षा 6 ज्योत्शना 95.5% कक्षा 7 में फातिमा नाज़ 96% कक्षा 8 मे गौरवी त्रिवेदी 95.65%। इन सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कक्षा मे टॉप किया।
विद्यालय के प्रबंधक पी.के. दीक्षित ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इन्हें अच्छे संस्कार के साथ सींचने की आवश्यकता होती है। इसमें चूक हुई तो देश के लिए अपूरणीय क्षति होगी। इसके लिए हम सभी बच्चों को अच्छे से सींचने का प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय प्रधानाचार्य सरदार गुरमीत जी ने बताया की हम लगातार इसी प्रकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत हैं। इस अवसर पर एग्जाम इंचार्ज सुदीप कश्यप, सुभाष, नीरज, श्रुति, तान्या सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें