औरैया 9 नवंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने प्रदर्शनी स्थल पर आयोजित होने वाली तीन दिवसीय दीपावली मेले का उद्घाटन करते हुए कहा कि इस प्रकार के मेलों से समूहों आदि के माध्यम से तैयार की जाने वाली वस्तुओं के संबंध में आमजन को जानकारी मिलती है तथा शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ लेने में भी सुविधा रहती है। उन्होंने कहा कि मेले में महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई है जो कि शुद्ध और गाय के गोबर से बने दीपक आकर्षण का केंद्र है इसके साथ-साथ अन्य निर्मित सामग्री भी स्टालों पर महिला समूहों के द्वारा विक्रय की जा रही है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री को आवश्यकता अनुरूप क्रय करें जिससे उनके अपने जनपद की महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी और वह अपने आप निर्भर बन सकेंगी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्टालों का अवलोकन किया और दीपक, मोमबत्ती आदि को क्रय भी किया। उक्त के उपरांत उक्त व्दय अधिकारियों ने स्ट्रीट वेंडर के पात्रों को प्रधानमंत्री स्वयं निधि मुद्रा लोन के चेक भी उपलब्ध कराये और कहा कि इस योजना से अपना रोजगार प्रारंभ करके आप निर्भर बने और प्रदेश/ देश के विकास में भी सहभागी की भूमिका निभाएं।
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल ने अवगत कराया की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडरों को रुपया 10 हजार का लोन दिए जाने के लिए 5021 लक्ष्य के सापेक्ष 4273 लाभार्थियों को, 20 हजार का लोन उपलब्ध कराए जाने के लिए 2121 लक्ष्य के सापेक्ष 1634 तथा 50 हजार का लोन उपलब्ध कराए जाने के लिए 111 लक्ष्य के सापेक्ष 89 स्ट्रीट वेंडरों को पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा चुका है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अब्दुल बासित सहित प्रेम सहायता समूह की महिलाएं एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।