औरैया 10 नवंबर 23-अजीतमल पुलिस द्वारा शातिर लुटेरे को लूटी हुई जंजीर, नाजायज तमंचा व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 04.11.2023 को वादी संजीव कुमार पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम देवराय का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया के द्वारा थाना अजीतमल पर लिखित तहरीर दी कि अपनी पत्नी व पुत्र के साथ इटावा जा रहा था तभी ग्राम राऊपुर के पास एक अज्ञात मोटर साइकिल सवार द्वारा मेरी पत्नी के गले से जंजीर छीन कर भाग गया।
वादी संजीव कुमार पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम देवराय का पुर्वा थाना दिबियापुर जनपद औरैया की तहरीर के आधार पर थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 659/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम द्वारा घटना के शीघ्र का अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल श्री राजकुमार सिंह के नेतृत्व में थाना अजीतमल पुलिस द्वारा आज दिनांक 10.11.2023 को रात्रि गश्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त महेश चन्द्र यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी खितौरा थाना बकेवर जनपद इटावा हाल निवास B-242 आवास विकास कॉलोनी थाना सिविल लाइन जनपद इटावा को 1 अदद जंजीर का आधा टुकड़ा, 1 तमंचा 315 बोर, 1 कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल अपाचे बिना नम्बर के साथ यदुवंशपुर मोड़ नगला शहतू के पास से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर उपरोक्त मुकदमें धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गयी। तमंचे की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अजीतमल पर मु.अ.सं. 665/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि साहब दिनांक 04.11.2023 को मैने राऊपुर गेट के सामने एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के पीछे बैठी महिला की जंजीर लूट ली थी जंजीर का एक टुकड़ा मेरे पास है जिसे में बेचने के लिये जा रहा था कि आपने पकड़ लिया।