औरैया 25 नवंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने सहायल थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए समस्या संबंधी आवेदन पत्र के आवेदकों से आवेदन लेते हुए उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित हल्का इंचार्ज, लेखपाल को निर्देशित किया कि प्राप्त समस्याओं का टीम बनाकर स्थलीय जांच करते हुए निर्धारित समय में नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें और इस संबंध में पीड़ित को अवगत भी कराएं। उन्होंने कहा कि निस्तारण में यह प्रयास किया जाए कि दोनों पक्ष संतुष्ट हों जिससे समस्या का निस्तारण स्थाई हो सके।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने थाना परिसर में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों को देखा और संबंधित निर्माणदायी संस्था व ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये। उन्होंने थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता और प्रगति पर नजर बनाए रखें जिससे कार्य सही व समय से पूर्ण हो सकें।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा,उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी , लेखपाल, संबंधित थानाध्यक्ष व आवेदक उपस्थित रहे।