शालिग्राम-तुलसी विवाह धूमधाम से संपन्न-श्रद्धालुओं ने की सुख समृद्धि की कामना

37
औरैया 26 नवंबर 23-एक विचित्र पहल सेवा समिति की महिला शाखा तुलसी द्वारा आज दिनांक 26 नवंबर 2023 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से श्री पोरवाल धर्मशाला होमगंज, औरैया में कार्तिक मास की पूर्णिमा पर तुलसी मैया व प्रभु शालिग्राम का विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया जिसके अंतर्गत श्री राम जानकी मंदिर से बैंड बाजों के साथ प्रभु शालिग्राम जी की बारात शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए वैवाहिक स्थल श्री पोरवाल धर्मशाला पहुंची, बारात की अगवानी के साथ “सखी ग्रुप” की सदस्यों ने ढोलक की थाप पर मंगल गीत गाए, आचार्य पंडित अवध बिहारी शुक्ला द्वारा वैदिक मंत्रोचार, हवन, आरती पूजन के साथ तुलसी मैया व प्रभु शालिग्राम जी का विवाह धूमधाम से संपन्न कराया गया, श्रद्धालु भक्तों ने तुलसी मैया के पैर पूजकर अपने व अपने परिवार के निरोग व सुख समृद्धि हेतु मनोकामना की। कार्यक्रम के अंतर्गत “सखी ग्रुप” की अध्यक्ष एकता ने बताया कि धार्मिक विचारधारा रखने वाली शहर की माताएं बहने कार्तिक पूर्णिमा पर तुलसी मैया व शालिग्राम विवाह के अवसर का इंतजार करती हैं, इसलिए महिला शाखा द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन विगत 10 वर्षों से अनवरत धूमधाम से कराया जाता है, कार्यक्रम के अंतर्गत संध्या पोरवाल, प्रीती गुप्ता, मोना यादव, निधि सक्सेना, स्वाती गुप्ता प्रतिभा सक्सेना रेखा पोरवाल, संध्या यादव बंदना बिश्नोई, प्रिया पुरवार अनुराधा यादव पायल पंकज प्रज्ञा व बबिता अग्रवाल ने “सखी ग्रुप” की सदस्यता ग्रहण की, शाखा की सदस्यों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया, आयोजन में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा करोड़ों लोगों की आस्था का पर्व है, तुलसी विवाह जैसे धार्मिक आयोजनों से श्रद्धालुओं को अपनी श्रद्धा भावना के साथ अपार आनंद की अनुभूति होती हैं। कार्यक्रम में लक्ष्मी बिश्नोई, बबिता, अध्यक्ष अनूप गुप्ता, मनोज पुरवार, राजीव पोरवाल, राम आसरे गुप्ता, विनय सक्सेना, शेखर गुप्ता, रानू पोरवाल, सभासद विनोद यादव, स्वतंत्र अग्रवाल, श्री भगवान, आदित्य पोरवाल, सागर गुप्ता, राकेश गुप्ता आदि तमाम गणमान्य लोग व महिलाएं मौजूद रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें