24 घंटे के अंदर लूटा गया ट्रक बरामद 

6

औरैया 12 दिसम्बर 23-जनपद पुलिस की एस.ओ.जी./सर्विलांस टीम औरैया व थाना कोतवाली औरैया पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर ट्रक लूट का सफल अनावरण करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ ट्रक, 1000 रु. नकद व 1 अवैध तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11.12.2023 को पीड़ित शीलेंद्र सिंह पुत्र स्व. रेवती सिंह निवासी 352/1 नई मोहनपुरी सिविल लाइन थाना कोतवाली मेरठ जनपद मेरठ द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 10.12.2023 को दो व्यक्तियों ने में ट्रांसपोर्टर के जरिये कानपुर पनकी से मेरा ट्रक औरैया से सामान कानपुर लाने के लिये बुक किया और औरैया आकर मुझे रस्सी से बांधकर मढापुर के जंगल में फेंककर मेरा ट्रक लेकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु.अ.सं. 1039/23 धारा 394 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया, पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम के कुशल निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11.12.2023 को समय करीब 22:35 बजे गौरव सिंह कोल्ड स्टोरेज इटावा कानपुर हाईवे के पास से 3 अभियुक्तगण 1.विकास सिंह पुत्र सरमन सिंह सेंगर निवासी ग्राम बडेरा थाना अजीतमल जनपद औरैया 2.माखन सिंह पुत्र सत्य नारायण दोहरे निवासी ग्राम बडेरा थाना अजीतमल जनपद औरैया 3.अंशुल सिंह उर्फ कल्लू पुत्र हरिनारायण सिंह सेंगर निवासी ग्राम बडेरा थाना अजीतमल जनपद औरैय को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 ट्रक सं. UP17 AT 8122 ( लूटा हुआ), 1,000 रुपये बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर 1039/23 में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है । तथा अभियुक्त विकास सिंह पुत्र सरमन सिंह सेंगर निवासी ग्राम बडेरा थाना अजीतमल जनपद औरैया के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली औरैया पर मु.अ.सं. 1042/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्त गण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्त विकास सिंह ने बताया कि मैने व माखन सिंह ने दिनांक 10.12.23 को पनकी कानपुर से भाड़ा लादने के बहाने उक्त ट्रक बुक किया था तथा ट्रक को औरैया के जंगल में ले जाते समय योजनानुसार अंशुल को पहले से खानपुर चौराहे पर बुला कर वहीं से ट्रक में पीछे बैठा लिया ताकि कोई मुसीबत आने पर तीनों लोग सुरक्षित भाग सके, फिर ट्रक चालक को बाँध कर मढापुर के जंगल में छोड दिया और अंशुल ट्रक की निगरानी करता रहा था फिर हम तीनों लोग ट्रक लूट कर यहाँ पर छुपाने के लिए ले आये थे तथा सही मौका देखकर यह ट्रक बेच कर उससे प्राप्त रकम को आपस में बांट लेते हैं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें