औरैया 13 दिसम्बर 23-जिला पिछला वर्ग कल्याण अधिकारी आशुतोष सिंह ने अवगत कराया है कि प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त जनपद के हाईस्कूल/ इंटर कॉलेज/ डिग्री/ तकनीकी/ व्यावसायिक/अन्य शैक्षणिक संस्थानों एवं उनमें अध्यनरत छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि विभाग/शासन के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पिछड़ी जाति/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति/सामान्य वर्ग/अल्पसंख्यक वर्ग के पूर्व दशम (कक्षा 9-10) एवं दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षायें) छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले सभी छात्र-छात्राएं अपने बैंक खाते को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग (Adhar Seeding) करा ले तथा उक्त बैंक खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCl )से मैपिंग भी अनिवार्य रूप से अवश्यक है, साथ ही अपने बैंक खाते में नियमित रूप से लेन-देन कर संचालित रखें। अन्यथा की दशा में निम्न कारण प्रदर्शित होते हुए उनका ट्रांजेक्शन फेल हो जाएगा एवं फेल ट्रांजेक्शन पर पिछड़ी जाति छात्रवृत्ति के पुनः भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं है। अतः समस्त छात्र-छात्राएं अपने बैंक खाते से आधार लिंक कराना एवं (NPCI) से मैपिंग कराना सुनिश्चित करें।
जिससे छात्रवृत्ति/ शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की संभावना न रहे।