नए मतदाता बनाये जाने व गलत नाम काटने के काम को परखा रोल प्रेक्षक ने-दिए दिशा निर्देश   

12

औरैया 14 दिसम्बर 23-माननीय आयुक्त झांसी मंडल झांसी/रोल प्रेक्षक डॉक्टर आदर्श सिंह ने अपने जनपद भ्रमण के दौरान विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01/01/2024 के आधार पर अहर्ता पूर्ण करने वाले मतदाता बनाए जाने तथा सूची से गलत नाम हटाए जाने एवं अन्य संशोधन हेतु प्राप्त आवेदनों के संबंध में विस्तार पूर्वक जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण/ तहसीलदार के साथ सदर तहसील औरैया में बैठक कर अब तक प्राप्त आवेदनों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की साथ ही की गई कार्यवाही को तहसील परिसर में संचालित बीआरसी पर की जा रही कार्यवाही को भी कंप्यूटर व पत्रावली आदि के माध्यम से देखा। उन्होंने इस दौरान कुल प्राप्त आवेदनों की भी जानकारी की तथा निर्देश दिए कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे कोई भी आवेदन कर्ता अहर्ता पूर्ण करने वाला मतदाता बनने से न छूटे और मतदाता सूची से काटे जाने वाले नाम भी काटे जा सके।
श्री सिंह ने इस अवसर पर ईपी/जेण्डर रेशियो के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि दिव्यांग मतदाता के जो भी आवेदन प्राप्त हुए हैं उनको भी समय रहते अपलोड किया जाए जिससे वह भी मतदाता बन सकें। उन्होंने उक्त के उपरांत नगर पालिका इंटर कॉलेज में पहुंचकर बूथ पर उपस्थित बीएलओ सहित अन्य कर्मियों से की जा रही कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और कहा कि प्राप्त आवेदन समय से अपलोड किया जाए जिससे कार्यवाही सुनिश्चित हो सके और कोई भी अहर्ता पूर्ण करने वाला मतदाता बनने से छूटे नहीं। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर अखिलेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी बिधूना निशांत तिवारी, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, बीएलओ सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें