जिला अनुश्रवण की समीक्षा बैठक संपन्न 

6

औरैया 19 दिसंबर 23-जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में मा. मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास/निर्माण कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यों को स्वयं देखें और लक्ष्य के अनुरूप माहवार पूर्ण कराते हुए अपलोड भी कराये जिससे रैंकिंग में होने वाली गिरावट न आए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदाई/ निर्माणदाई संस्थाएं अपनी-अपनी परियोजनाओं को शीघ्रता के साथ कार्य कराते हुए पूर्ण कराये इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्य का परीक्षण भी करते रहें जिससे कार्य की प्रगति के साथ-साथ गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला खेलकूद अधिकारी को निर्देश दिए कि बढिन में निर्माणाधीन स्टेडियम की निर्धारित समय सीमा के उपरांत प्रतिदिन के अनुरूप जुर्माना वसूली सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने दिव्यांग पेंशन, जल जीवन मिशन, पर्यटन, ऑपरेशन कायाकल्प, निराश्रित गोवंश, सामूहिक विवाह, ट्रॉमा सेंटर, वृक्षारोपण, निपुण परीक्षा आकलन, मध्यान्ह भोजन, शादी अनुदान सहित संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के संचालन में तत्परता बरतते हुए पात्रों को चयन सहित अन्य कार्य योजना के अनुरूप लाभान्वित कराये जिससे योजनाओं की उद्देश्य पूर्ति हो और पात्रों को उनका हक मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी क्षमता और तत्परता से संचालित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए और कहा कि प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित करें कि केंद्र पर उपलब्ध दवाओं की सूची अवश्य लगाई जाए जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कोई भी आवश्यक दवा की अनुपलब्धता नहीं है।  उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि दिबियापुर नवनिर्मित बस स्टेशन पर हटाए जाने वाले ट्रांसफार्मर व पोल को शीघ्र हटवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि कृषकों के अनुदान संबंधी लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें।  जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि यूपीपीसीएल सहित अन्य बड़ी परियोजनाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर को विकास समीक्षा संबंधी बैठक में बुलाया जाए जिससे समीक्षा के दौरान पूर्ण जानकारी प्रगति के संबंध में प्राप्त हो सके। उन्होंने सभी संबंधितों को आगाह किया कि बैठकों में दिए जाने वाले निर्देशों का अनुपालन किए जाने में शिथिलता न बरती जाए और उन्हें समय रहते पूर्ण किया जाए।
‌बैठक में पुलिस अधीक्षक चारु निगम, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें