मस्जिद सहित दो गावों में चोरी कर चोरों ने फैलाई दहशत

14

औरैया 22 दिसम्बर 23-सर्दी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र मे चोरी की घटनायें होना शुरू हों गई है। बीती रात थाना क्षेत्र के नगर की मस्जिद सहित दो गावों के दो घरों में चोरों ने नकदी जेवरात चोरी कर लिए। सुबह चोरी की घटनाओं का पता चला तो लोगों में दहशत फैल गई। चोरी की पुलिस को सूचना दी गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
गुरुवार की बीती रात किसी समय फफूँद थाना क्षेत्र की पाता चौकी क्षेत्र के गाँव तर्रई निवासी अस्वनी कुमार पुत्र राम सिंह वाथम के घर मे बदमाश जीने के रास्ते घर मे उतर आये कमरे की कुण्डी खोलकर उसमे रखी अलमारी का ताला खोल लिया बता दें कि अलमारी की चाबी भी पास मे रखे सिंगारदान पर रखी थी,अलमारी मे रखे जेवर जिसमे सात सोने की अगूंठी, एक जोड़ी ब्रजबाला, एक जोड़ी बाला, कमर की कंधनी, तीन जोड़ी पायल, एक ॐ तथा सत्तरह हजार पांच सौ रूपये नकद चोरों ने पार कर दिए ग्रहस्वामी के अनुसार लगभग दो लाख की चोरी हुई है चोरी की घटना वाली रात घर मे अस्वनी कुमार अपनी पत्नी सीमा देवी व पुत्र आर्यन के साथ घर के बाहर वाले कमरे मे सो रहा था।घर का जीना खुला हुआ है चोर जीने के रास्ते घर मे घुस आये तथा चोरी करने के बाद भागते समय घर के मैन दरवाजे को बाहर से कपड़े से बांध गएl सुबह जागने पर चोरी का पता चला। दूसरी चोरी की घटना नगर क्षेत्र के गाँव फक्कड़पुर निवासी आत्मप्रकाश के घर हुई चोरो ने कमरे मे लगे ताले को तोड़कर अलमारी मे रखे दस हजार रूपये तथा पांच साड़ियां एवं बैग मे रखे एक हजार रूपये चोरों ने पार कर दिएl पीड़ितों ने थाने मे चोरी के प्रार्थना पत्र दें दिए हैl पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर चोरी के घटनाओं की जांच की हैl वही नगर के तिराहे चमनगंज में स्थित तकिया वाली मस्जिद को भी चोरो ने निशाना बनाकर दरवाजो के ताले तोड़ कर मस्जिद में रखे इनवर्टर व मस्जिद के चंदे की गोलक से लगभग दस हजार रुपये नगदी चोर चोरी कर ले गए। मस्जिद में रहने वालों ने बताया कि पन्द्रह दिन में दूसरी चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दिया है। क्षेत्र सहित नगर के मस्जिद सहित तीन जगहों पर हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। नगर के लोगो ने पुलिस अधीक्षक से नगर गश्त बढ़ाये जाने की मांग की है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें