औरैया 22 दिसम्बर 23-नाबालिग इ रिक्शा चालक ट्रैफिक उप निरीक्षक के पूछने पर पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी उम्र 15 वर्ष बता रहा है, इसका मतलब यह है कि उसे इतना भी ज्ञान नहीं है कि इस उम्र में वह किसी भी प्रकार का वाहन नहीं चला सकता है, जबकि वह व्यावसायिक वाहन चला रहा है और वह भी सवारी ढोने वाला वाहन, यानि कि इतनी सवारियों की जान एक अकुशल नाबालिग के हांथों में है, और हरेक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की भारी भरकम फ़ौज बाइकों का चालान ठोंकती मिल जाएगी, लेकिन इन नाबालिगों की ड्राइविंग पर उसकी निगाह क्यों नहीं जाती यह एक यक्ष प्रश्न है,
पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात जनपद औरैया के नेतृत्व में दिनांक 15-12-2023 से 31-12-2023 तक मनाएं जा रहे “द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज दिनांक 22.12.2023 को जनपद औरैया यातायात पुलिस द्वारा बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अभियान के अंतर्गत जनपद औरैया के शहर क्षेत्र के विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले एवं बिना सीट बेल्ट लगाकर चार पहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों एवं तीन सवारी चलने वाले वाहन चालकों को पंपलेट देकर यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए बताया गया साथ ही साथ वाहनों पर धर्म संबंधी या जाति संबंधी शब्द लिखे वाहनों की भी चेकिंग की गई तथा शाम के समय ब्रेथ एनालाइजर के द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों का चेकिंग भी किया गया जिसमें 4 वाहन चालकों द्वारा नशे का सेवन कर वाहन चलाते हुए पाया गया। जिसमें से 3 वाहनों का चालान व 1 वाहन के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई। तथा साथ ही नाबालिग बालकों द्वारा ई-रिक्शा चलाने को लेकर कार्यवाही करते हुए 2 ई-रिक्शा के विरुद्ध सीज की कार्यवाही की गयी। वाहन चेकिंग के दौरान कुल 127 वाहनों का ई-चालान किया गया। इस मौके पर प्रभारी यातायात जनपद औरैया रामबहादुर सिंह, TSI रामस्वरुप सिंह ट्रैफिक के अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे। साथ ही यातायात नियमों को ताक पर रखकर फर्राटा भर रहें वाहनों के विरुद्ध निरोधात्मक में संपूर्ण चालान-127 रु. एवं संपूर्ण कारित राजस्व- 1,70,000/रु की कार्यवाही की गयी।